परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया उप संभागीय परिवहन कार्यालय में बने नवनिर्मित प्रतिक्षालय का लोकार्पण व ग्रीन कार्ड का शुभारंभ
ऋषिकेश
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में बने नवनिर्मित प्रतिक्षालय का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर किया व वाहन चालकों को ग्रीन कार्ड वितरित कर शुभारंभ किया.
सोमवार को ऋषिकेश-हरिद्वार बायपास पर स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री राम चंदन दास व मेयर अनीता मंगाई ने चार धाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए नवनिर्मित प्रतिक्षालय का विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद रिबन काटकर संयुक्त रूप से लोकार्पण किया व स वाहन चालकों को ग्रीन कार्ड वितरित कर का शुभारंभ करते हुए वाहनों को रवाना किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि सुरक्षित यात्रा और दुर्घटनाओं को रोकने की होगी. साथ ही यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए जगह-जगह स्वास्थ्य, पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी.
कहा कि इस बार चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की संभावना हैइसको देखते हुए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है, कहा कि एनएच व पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के साथ ही डिवाइडर भी बना दिए है व जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों की सीएम व पर्यटन मंत्री खूद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कहा कि इस बार चारधाम यात्रा के लिए 350 वाहनों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, जबकि 120 बसें रोडवेज की होंगी, इस बार स्कूल की बसों को यात्रा में नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार 200 सीएनजी बसें, 60 लक्जर वाहन व 100 छोटे वाहन आ रहे हैं संभवतः की यात्रा शुरू होने से पहले यह वाहन आ जाएंगे. जिससे यात्रा के साथ-साथ लोकल रूटों पर भी वाहनों की कमी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभाग भी चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर श्रीनगर में जाम की स्थिति पैदा होती है तो वाहनों को श्रीनगर में ही रोक दिया जाएगा. जिससे आगे रुद्रप्रयाग में जाम की स्थिति पैदा न हो औरयात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. बताया कि 12 तारीख को चारधाम यात्रा को लेकर रोटेशन व्यवसायियों के साथ रोटेशन कार्यालय में बैठक की जाएगी. जिसमें यात्रा से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद, रुड़की कुलवंत सिंह चौहान, हरिद्वार रत्नाकर सिंह, एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद पांडे, रश्मि पंत के साथ ही संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री के साथ ही संयुक्त रोटेशन के कई पदाधिकारी व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.