विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंदी का समय तय किया गया था जिसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज अन्नकूट पर्व पर 12:01 बजे पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
उत्तरकाशी
एंकर उत्तरकाशी मेंआज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट: गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का समय तय किया गया था. उसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट आज दिन बुधवार को अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12:01 बजे पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.छह महीने मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन: गंगोत्री धाम से मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा दोपहर 12:05 बजे अपने शीतकालीन पड़ाव मुखबा (मुखीमठ) के लिए रवाना होगी. डोली एक दिन लंका स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी. इसके बाद अगले दिन अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचेगी. शीतकाल के छह महीने मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान रहेगी.