जलनिगम जल संस्थान मजदूर यूनियन फील्ड कर्मचारियों का विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना आज 24वे दिन भी जारी रहा

Spread the love

जलनिगम जलसंस्थान मजदूर यूनियन द्वारा फील्ड कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर दिनांक 30-10-2023 से पेयजल निगम मुख्यालय पर चलाया जा रहा धरना कार्यक्रम आज दिनांक 22-11-2023 को चौवीसवें दिन में प्रवेश कर गया। प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा संगठन पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है कि शासन स्तर पर सेवानियमावली एवं वाहन भत्ते की पत्रावली पर तेजी से कार्यवाई चल रही है शीघ्र ही आदेश पारित होने की सम्भावना है,साथ ही अनुरोध किया गया कि धरने को सांकेतिक रूप से चलाया जाए, शासन एवं प्रबंधन द्वारा की जा रही सकारात्मक कार्यवाई को देखते हुए यूनियन द्वारा अति अल्प संख्या के साथ आदेश प्राप्त होने तक धरना कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया गया साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि शीघ्र आदेश पारित नही किए जाते तो आन्दोलन को तेज किए जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष नही रहेगा।धरने के तृतीय सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर आज पिथौरागढ, डीडीहाट,लोहाघाट, एवं चमंपावत से कमलेश उप्रेती,जगत सिंह, प्रह्लाद सिंह, जीवन चंद्र राय,त्रिभुवन सिंह, नाम बहादुर बैठे,जिनके सहयोग में रुद्र प्रयाग से प्रेमप्रकाश भट्ट, विकास नगर से पवन कुमार, मुनिकीरेती से किशन दत्त बिजलवाण, श्याम सिंह फरसवाण, के अतिरिक्त देहरादून से यादराम सिंह, अखिलेश जुयाल, सुबोध काला,श्रीपाल सिंह, रमेश सिंह सैनी, महेश्वरी, राधादेवी, जोगेंद्र सिंह,मिन प्रसाद, एवं प्रान्तीय महामंत्री चिरंजी लाल डोभाल ,मनमोहन सिंह नेगी आदि रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!