गंगोत्री सीट का मिथक रहा बरकरार। गंगोत्री विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेश चौहान ने बड़ी जीत की दर्ज।
उत्तराखंड में एक बार फिर से मोदी लहर देखने को मिली है, भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने मिथक को तोड़ते हुए प्रदेश में शानदार वापसी की है और इस चुनाव में भी गंगोत्री सीट का मिथक बरकरार रहा।गंगोत्री विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सिंह चौहान ने बड़ी जीत हासिल की है। आपको बातादें कि गंगोत्री विधानसभा सीट प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाती है। कहा जाता है कि गंगोत्री सीट से जो प्रत्याशी चुनाव जीतता है, उसी की सरकार बनती है। इस बार भी यह मिथक सुरेश चौहान की जीत के साथ बरकरार रहा।
गंगोत्री से भाजपा के सुरेश चौहान ने जीत दर्ज की है वहीं गंगोत्री से सीट जीतने वाले विधायक के दल की सरकार बनने का मिथक बरकरार रहा। इस बार आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में उतरने से यह वीआईपी सीट बनकर उभरी थी। इस बार गंगोत्री सीट पर आप प्रत्याशी अजय कोठियाल, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह चौहान ने बाजी मारी और 17527 वोटों से कोठियाल को पटखनी दी।