पौड़ी : जिला चिकित्सालय पौड़ी में सेवा दे रहे कुछ डाक्टर्स की शराब के नशे में धूत होकर हुडदंग मचाने पर थाना कोतवाली तक जा पहुँचा मामला।
जिला चिकित्सालय पौड़ी में सेवा दे रहे कुछ डाक्टर्स की शराब के नशे में धूत होकर हुडदंग मचाने पर जमकर पिटाई हुई, मामला इस कदर बढा की इस लडाई में लाठी डंडे तक चलने लगे और मामला अब थाना कोतवाली जा पहुंच है। दरअसल पीजी गेस्ट में रह रहे जिला चिकित्सालय पौड़ी के डाक्टरर्स पर पीजी गैस्ट हाउस के मालिक ने आरोप लगाया है कि डाक्टरर्स की टीम देर रात शराब के नशे में चूर होकर जमकर यहां हर रोज जमकर हुडदंग मचा रही थी जिन्हे समझाया भी गया। लेकिन डाक्टर्स की टीम नहीं मानी और गेस्ट हाउस के मालिक के धर्मपत्नी का गला पकडकर उसे जान से मारने की कोशिश तक करने लगी। ऐसे में गैस्ट हाउस के मालिक ने जमकर डाकटर्स की टीम की लाठी डण्डो से धुनाई कर डाला और ये घटना डाक्टरर्स ने अपने फोन पर कैद कर ली और मामले को लेकर थाने जा पहुंची। हालांकि डाक्टरर्स की टीम का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला मामूली से कहा सूनी में कर दिया गया। वहीं मामला अब थाना कोतवाली जा पहुंचा है जहां पुलिस टीम मामले की प्राथमिकी दर्ज पीजी गैस्ट हाउस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।