पुष्कर सिंह धामी के हाथों में एक बार फिर से होगी उत्तराखंड की कमान, धामी को चुना गया विधायक दल का नेता।
आज देहरादून में आयोजित विधायक दल की बैठक में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना। इस दौरान पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मिनाक्षी लिखी ने मुख्यमंत्री की घोषणा की। इस मौके पर के सभी विधायक व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री बनने पर पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी।
वहीं धामी ने दोबारा विश्वास जताने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।