डोबरा चांठी पुल के समीप मोटना बैंड के पास कार UK 07 M 3340 सड़क से अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी जिससे कार सवार कंडियाल गाँव निवासी धर्मवीर कंडवाल की घटना स्थल पर ही हुई मौत।
टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत डोबरा चांठी पुल के समीप मोटना बैंड के पास राजस्व विभाग में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत धर्मवीर कंडियाल की कार UK07M3340 सड़क से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेतों में जा गिरी जहां पर घटनास्थल पर ही धर्मवीर कंडियाल की मौत हो गई, धर्मवीर कंडियाल उम्र 52 निवासी कंडियाल गांव हाल निवास नई टिहरी मोलधार के रहने वाला था, जो टिहरी तहसील में कार्यरत थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक अमीन धर्मवीर कंडियाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।