दूल्हा-दूल्हन ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
सकलाना क्षेत्र के ग्राम सभा हटवाल गाँव में चि.अजय व आयु लक्ष्मी की शादी में हटवाल गाँव के युवाओं ने मैती आदोंलन प्रथा को आगे बढ़ाने की मुहिम को अपने गाँव में शुरू किया। जिससे कि पर्यावरण संरक्षण हो सके और प्रेम संबंध को प्रागढ रखने और पर्यावरण सरक्षण का संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के अनिल हटवाल ने बताया कि मैती आदोंलन की मुहिम बनाली से शुरू हुई और अब हम धीरे-धीरे सकलाना क्षेत्र में इसे सभी गाँव में शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंजगाव में शिक्षक कमलेश सकलानी व महावीर धनोला के साथ मिलकर हमने पहले लड़की को नीम का वृक्ष भेट कर उसे मैत घर में रोपित कराया और सरक्षण का जिम्मा उनके परिजनों को दिया। फिर हटवाल गाँव में दूल्हा अजय ने अपनी शादी को यादगार रखने के लिए फलदार वृक्ष रोपित किया जिससे कि उन्हे उनकी शादी की याद दिलाता रहे और उसके सरक्षण का जिम्मा दूल्हे के भाई बिजेन्द्र ने लिया। दीप हटवाल ने बताया कि हर साल बड़ी मात्रा में वृक्ष लग रहे हैं। लेकिन उनका सरक्षण नहीं हो पा रहा है। हमें पेड लगाने के साथ-साथ उनके सरक्षण का जिम्मा भी लेना चाहिए। उन्होंने कहा जो वृक्ष हम दूल्हा-दुल्हन से रोपित करवाएंगे अगर उस वृक्ष की अच्छी तरह देख-रेख करते हैं तो हम उन्हे सम्मानित करने का काम भी करेंगे जिससे कि लगाये गये वृक्ष का सरक्षण हो सके। इस अभियान में रोहित हटवाल, नवीन सिह बिजेन्द्र सिह राजपाल, राजेन्द्र मतेद्र सिह, दीपिका जसवंत नेगी हरिपाल आदि मौजूद रहे।