फिल्म पुष्पा से बॉलीवुड मे फेमस हुई अभिनेत्री पहुँची कैंची धाम

Spread the love

फ़िल्म पुष्पा से बॉलीवुड में भी फेमस हुई अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म की शूटिंग और बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंची हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर की जिसमे वो रिहर्सल करती नजर आ रही है उन्होंने स्टोरी में कैंची धाम की फ़ोटो भी शेयर की है।वह इस समय नैनीताल, उत्तराखंड में वरुण धवन के साथ रूसो ब्रदर्स के प्रोजेक्ट सिटाडेल की शूटिंग के लिए हैं।

आपको बता दें कि सामंथा काफी सालों तक साउथ की फिल्मों में काम करती हुई आई हैं। उन्हें साउथ में बहुत बड़ा सुपरस्टार भी माना जाता है। अब उन्होंने अपने कदम बॉलीवुड की तरफ भी बढ़ाए हैं। बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में से एक मनोज वाजपेई के साथ उन्होंने द फैमिली मैन सीजन 2 में बेहतरीन अभिनय कर फैंस का दिल जीता था। इसके अलावा पुष्पा फिल्म के एक गाने में भी सामंथा नजर आई थी।

पुष्पा फिल्म का यह गाना कहने को तो एक आइटम सॉन्ग था। जो बेहद हिट रहा।

अब सामंथा बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंची हैं। कैंची धाम भी अब बॉलीवुड कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए आस्था का धाम बन चुका है इससे पहले प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नीम करौली महाराज के दर्शन करने आये थे।


Spread the love
error: Content is protected !!