टिहरी एसएसपी ने थाना मुनिकीरेती का किया वार्षिक निरीक्षण, आगामी यात्रा सीजन के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने थाना मुनिकीरेती का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी भुल्लर ने थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार के साथ-साथ आवासीय परिसर व थाने के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया और थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षियों से विभिन्न शास्त्रों के संचालन संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों का एसएसपी ने सम्मेलन लेकर ड्यूटी एवं परिवारिक समस्याओं के संबंध में जान। उन्होंने आगामी यात्रा सीजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अस्मिता ममंगाई, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह सहित समस्त उप निरीक्षक/ कर्म0गण मौजूद रहे।