सेवानिवृत्ति पर पुलिसकर्मी को टिहरी पुलिस की भावभीनी विदाई।
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस के थाना चम्बा में नियुक्त हेड कांस्टेबल (प्रो0) नागरिक पुलिस सुरेश चंद्र खुगशाल उत्तराखंड पुलिस में सफलतापूर्वक अपनी दीर्घकालीन सेवाएं प्रदान करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप आज 31 जनवरी को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए।
सेवानिवृत्ति अवसर पर टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सुरेश चंद्र खुगशाल को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर शॉल उढ़ाकर टिहरी पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की ओर से उन्हें स्वस्थ एवं समृद्धशाली जीवन की शुभकामनाएं दी, साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भविष्य में भी हर परिस्थिति में उन्हें सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारी के सेवाकाल का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है:-
हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत वेतनमान) ना0पु0 श्री सुरेश चंद्र खुगशाल दिनांक 01.05.1982 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर दिनांक 25.05.2010 को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत हुए। श्री खुगशाल अपने 39 वर्ष 09 माह के लंबे कार्यकाल में इससे पूर्व जनपद टिहरी तथा देहरादून में नियुक्त रहे हैं तथा दिनांक 01.05.2015 से पुनः जनपद टिहरी में नियुक्त थे।
सेवानिवृत्ति समारोह में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, शिशुपाल सिंह नेगी (वाचक, एसएसपी टिहरी), एलआईयू निरीक्षक टिहरी गढ़वाल शैलेश राणा, आनंद सिंह रावत ( प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन चंबा), श्री देवेंद्र सिंह रावत (प्रभारी, चुनाव सैल) सहित जनपद के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।