टिहरी पुलिस ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, स्थानीय व्यक्ति के खोए हुए पर्स व आवश्यक दस्तावेज सहित लौटाए ₹40,000 की धनराशि।

Spread the love

टिहरी पुलिस ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, स्थानीय व्यक्ति के खोए हुए पर्स व आवश्यक दस्तावेज सहित लौटाए ₹40,000 की धनराशि।

 

आज थाना चंबा की देख-रेख में पुलिस चौकी सत्यों में नियुक्त आरक्षी वीरेन्द्र प्रसाद को सत्यों बाजार में एक पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स खोलने पर उसमें स्थानीय व्यक्ति अतुल सकलानी पुत्र सोमवारी लाल सकलानी निवासी ग्राम हवेली, पट्टी सकलाना थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सहित विदेशी व भारतीय मुद्रा के नगद ₹ 40,000/- प्राप्त हुए।

आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद द्वारा पर्स से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर अतुल सकलानी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे वार्ता की गई व उनके खोए हुए पर्स, दस्तावेजों और नगदी के बारे में जानकारी दी गई, जिस पर अतुल सकलानी के चौकी सत्यों पहुंचने पर आरक्षी द्वारा उन्हें उनका खोया पर्स, दस्तावेज व धनराशि वापस लौटाए गए।

अपना खोया पर्स, महत्वपूर्ण दस्तावेज व नगद ₹ 40,000/- वापस पाकर अतुल सकलानी ने टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आरक्षी विरेंद्र प्रसाद की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


Spread the love
error: Content is protected !!