लोनिवि चम्बा कार्यालय में अधिकारियों से आयोजित बैठक में बोले टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका, विभागीय अधिकारियों को दिये महत्पूर्ण निर्देश।
मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग चम्बा कार्यालय में अधिकारियों से आयोजित बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। इसलिए सड़को का निर्माण एवं डामरीकरण समय पर होना चाहिए।कहा कि आजादी के बाद आज भी गाँवो को सड़क से जोड़ने की मांग आ रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक प्रत्येक गाँव सड़क से जुड़ जाना चाहिए था। कहा कि अपने पूर्व के कार्यकाल में उन्होंने प्रत्येक गाँव को रिंग रोड़ के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जिनमें नागणी जड़धारगाँव स्यूल मोटरमार्ग, बादशाहीथौल केमवाल गाँव ज्ञानसू मोटरमार्ग सहित अन्य रिंग रोड़े बनायी थी। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी खाका तैयार कर आगमी पांच सालों में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण करे। जिससे प्रत्येक गाँव एवं कस्बों को रिंग रोड़ के माध्यम से जोड़ जा सके।उन्होंने लोनीवि अधिकारियों को तल्ला चम्बा में कई वर्षो से खस्ताहाल बनी चम्बा नागणी मोटरमार्ग के 900 मीटर हिस्से को वन विभाग के साथ मिलकर दुरुस्त करने, खस्ताहाल सोंदकोटी केम्वाल गाँव ज्ञानसू मोटर मार्ग, एवं नागणी जड़धार गांव मोटरमार्ग का शीघ्र डामरीकरण करने के निर्देश दिये।साथ ही काणाताल सन गांव मोटर मार्ग, तल्ला चम्बा से वीसी गब्बर सिंह के पैतृक गाँव मन्ज्यूड़ तक स्वीकृत सड़क के जल्द निर्माण करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर वरिष्ट भाजपा नेता खेम सिंह चौहान,चम्बा नगर मण्डल अध्यक्ष सन्दीप रावत , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, जिला मंत्री सतवीर पुंडीर,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्मियान सिंह सजवाण, सभासद शक्ति जोशी,राजेन्द्र डोभाल, राजेश्वर बडोनी,सुधीर बहुगुणा, आदि मौजूद रहे।