विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर एसएसपी टिहरी ने ली उड़नदस्ते टीमों की बैठक। आदर्श आचार संहिता का हो पालन।

Spread the love

विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर एसएसपी टिहरी ने ली उड़नदस्ते टीमों की बैठक। आदर्श आचार संहिता का हो पालन।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद की 06 विधानसभा क्षेत्रों (नरेंद्रनगर, घनसाली, टिहरी, प्रतापनगर, देवप्रयाग व धनोल्टी) में गठित 18 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों (प्रत्येक विधानसभा हेतु 03 टीम) की आज 9 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने टीमों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरंश: पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी भुल्लर ने अवैध शराब सहित ₹ 50,000/- से ऊपर की नगद धनराशि परिवहन के जब्तीकरण के अलावा 24, 48 व 72 घंटों के भीतर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देते हुए Complaint Monitoring Cell से प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करने से संबंधित जानकारी फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को दी।

भुल्लर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर 15.01.2022 तक किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णत: रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कर्मचारीगणों को निष्पक्षता से अपना कर्तव्य पालन करते हुए विधानसभा चुनाव को सकुशल/ शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद्र बिंजोला सहित फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के 54 अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!