स्लग – केदारनाथ धाम में बर्फबारी तो निचले इलाको बारिश ने फिर बढ़ाई कड़ाके की ठंड
रुद्रप्रयाग
एंकर – जनपद रुद्रप्रयाग में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहाँ जन जीवन अस्त वस्त कर दिया, तो वहीं उच्च हिमालय क्षेत्रों के साथ साथ श्री केदारनाथ धाम में भी बर्फवारी होने से एक फिर कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है.
वहीं विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में फिर जमकर बर्फ गिर रही है, जिसके चलते पुनर्निर्माण कार्यो के साथ साथ यात्रा की तैयारीयों लगे सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों एंव मजदूरों की रफ़्तार पर भी ब्रिरेक लग गया.स्लग – केदारनाथ धाम में बर्फबारी तो निचले इलाको बारिश ने फिर बढ़ाई कड़ाके की ठंड.
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
एंकर – जनपद रुद्रप्रयाग में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहाँ जन जीवन अस्त वस्त कर दिया, तो वहीं उच्च हिमालय क्षेत्रों के साथ साथ श्री केदारनाथ धाम में भी बर्फवारी होने से एक फिर कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है.
वहीं जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में फिर जमकर बर्फ गिर रही है, जिसके चलते पुनर्निर्माण कार्यो के साथ साथ यात्रा की तैयारीयों लगे सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों एंव मजदूरों द्वारा कार्य की रफ़्तार पर भी ब्रिरेक लगा है .हालांकि बर्फ हटाने के कार्य में लगे है मजदूर.
वहीं बीते 24 घंटो में जनपद रुद्रप्रयाग मे 20mm, बारिश ऊखीमठ में 8.20mm तथा जखोली में 20mm बारिश हुई है.