प्रधान संगठन अध्यक्ष टिहरी रविन्द्र राणा ने सीएम से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन

Spread the love

प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने सीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।

टिहरी
प्रधान संगठन टिहरी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से मंजखेत से मौरियाना तक 5 किलोमीटर अवशेष मोटर मार्ग नवनिर्माण की स्वीकृति, कोरोना से प्रभावित त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल को एक राज्य एक चुनाव की तर्ज पर दो वर्ष बढ़ाए जाने, ताकि हरिद्वार का चुनाव भी एक साथ कराया जा सके, कार्यकाल समाप्ति के बाद पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने, ग्राम पंचायत मंजखेत में सामुदायिक बहुउद्देशीय भवन निर्माण कराने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजखेत के जीर्ण शीर्ण हो चुके विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण सहित क्षेत्र की कई जन समस्याओं के निराकरण की मांग की। साथ ही जिलाध्यक्ष राणा ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्या सहित शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को भी संबंधित विभागों की समस्याओं से अवगत करवाया और शीघ्र निराकरण की मांग की। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, भास्कर सम्मल,दिनेश भजनियाल, राजेंद्र बिष्ट,श्याम सुन्दर सिंह, खीमानंद, गोपाल सिंह, देवी दत्त उपाध्याय सहित प्रधान संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!