काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का थौलधार के कण्डीसौड़ पहुँचने पर कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल-नगाड़ो व फूल मालाओं से किया स्वागत। प्रदेश भ्रमण पर हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।
अपने प्रदेश दौरे पर पर थौलधार के कण्डीसौड़ पहुँचे काग्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का थौलधार आगमन पर कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल नगाड़ो व फूल मालाओं से स्वागत किया। करन माहरा ने अपनी बात बन्देमातरम् व भारत माता की जय के नारों के साथ शुरू की। उन्होने कहा कि आज हमारे नारो को चुराकर भाजपा मुखौटा बनाकर घूम रही है लेकिन हम समझ नही रहे आज जरूरत है हमे काग्रेस के मूल सिद्धांत को समझने की।
माहरा ने कहा कि मै गाँव-गाँव जाकर उन काग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर मनोबल बढाना चाहता हूँ और कहना चाहता हूँ कि मायूस होने की जरूरत नही। उन्होंने कहा मै अन्तिम कार्यकर्ता के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूँगा मै विश्वास दिलाता हूँ कि काग्रेंस फिर से मजबूती के साथ उभर कर आयेगी।
माहरा ने कहा आज जरूरत है कि कार्यकर्ता को काग्रेस के द्वारा किये गये विकास कार्यो को बताने की। उन्होंने कहा आज देश व प्रदेश मे जो भी बड़े-बड़े विकास कार्य व संस्थान खडे़ हुए उनमे किसी न किसी काग्रेस के नेता के नाम का नीव का पत्थर जरूर होगा ।
करन माहरा ने कहा भाजपा प्रत्येक चुनाव में ऐजेण्डा बदल-बदल कर चुनाव लड़ रही है कभी कालेधन के नाम पर कभी महगाई के नाम पर, कभी मन्दिर मस्जिद के नाम पर, कभी साम्प्रदायिकता के नाम पर लेकिन हमे समझना होगा कि देश और प्रदेश मे महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। मेक इन इण्डिया की बात करने वाली भाजपा का डिजिटल इण्डिया का कैशलेस योजना चाइना का पेटीएम चला रहा है। सरदार पटेल की मूर्ति चाइना से बनवाई गई है ऐसे अनेकोनेक उदाहरण है। उन्होंने कहा भाजपा की करनी और कथनी मे अन्तर है आज यदि भाजपा डरती है तो केवल राहुल गाँधी से क्योकि भाजपा की आईटी सेल राहुल गाधी को बदनाम करने के लिए करोडो रूपये खर्च कर रही है और तोड़-मरोड़ कर विडियो वायरल कर रही है भाजपा भूल गई कि गाँव-गाँव मे सस्ते गल्ले की दुकान खुलवाने वाली इन्दिरा गांधी ही थी जिस आईटी सेल के बलबूते के प्रचार से भाजपा सत्ता मे आई है देश के अन्दर उस कम्पयूटर क्रांति लाने वाले राजीव गांधी ही थे। माहरा ने कहा आज मेरे अध्यक्ष बनने पर हमारी पार्टी को नही भाजपा को परेशानी है भाजपा गढवाल और कुमाऊं को बाटने की बात कर रही है। उन्होंने कहा मैने अपना दौरा शहीद स्थल मसूरी से शुरू किया।
माहरा ने कहा कि आज तक ऐसे कई मौके रहे जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनो ही गढवाल व कुमाऊ से रहे ये बात केवल करन माहरा के अध्यक्ष बनने के बाद घबराकर ही भाजपा करन माहरा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
इस अवसर पर कांग्रेसियो प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष राकेश राणा सहित सेकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।