क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, माँ राजराजेश्वरी यूथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का 25 जनवरी को होगा शुभारंभ।
टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर विधानसभा के घरगांव डांडा में 25 जनवरी से मां राजराजेश्वरी यूथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो रहा है घरगांव मैदान में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी टीमो के लिए 25 सौ रुपए एंट्री फीस रखी गई है जो कि मैच से पहले जमा करनी होगी। टूर्नामेंट के आयोजक नीरज चौहान व डेविड चौहान ने बताया कि 25 जनवरी से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी मैच सुबह 10:00 बजे शुरू होंगे इसके साथ ही सभी लोगों को कोविड 19 गाइडलाइन का पालन भी करना होगा, उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21000 उपविजेता को 11,000 दिए जाएंगे।