नरेंद्रनगर कोषागार में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में दो और लोगों की हुई गिरफ्तारी
6 जनवरी को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी नमिता सिंह द्वारा नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के संबंध में कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी व पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें दिनांक 07 जनवरी को 05 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश पारित किए गए थे।
इसी परिप्रेक्ष्य में 10 जनवरी 2022 को थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा पुन: दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
1:-सुनील थपलियाल पुत्र स्व. दीवान सिंह थपलियाल ग्राम कोडरना हाल नंदा देवी कॉलोनी गुमानिवाला, देहरादून।
2:-विजेंद्र पुंडीर पुत्र स्व. मंगल सिंह पुंडीर ग्राम सोनी थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल।