गजा तहसील के ग्राम पसर पट्टी धमांदसयुं में तेंदुए ने एक व्यक्ति को निवाला बनाया। डीएम ने 3 शूटर बुलवाकर आदमखोर बाघ को मारने के संबंधित अधिकारी को दिये निर्देश।
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पसर पट्टी धमांदस्युं में आज सुबह करीब साढ़े छः बजे जब राजेन्द्र सिंह रावत उर्फ भगतसिंह पुत्र जीवा सिंह स्नान करने के बाद कमरे से बाहर पूजा करने के लिए फूल लेने गये तो पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया तथा उन्हें घसीट कर कुछ दूर ले गया। राजेन्द्र सिंह के रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शोरगुल मचाया लेकिन गुलदार तब तक उसको मार चुका था। सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है । इसी क्षेत्र में बेरनी गांव में कुछ दिन पहले एक बृद्ध महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। सूचना मिलते ही राजिअधिकारी विवेक जोशी व राजस्व उप निरीक्षक ओडाडा रमेश नौटियाल घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्रिय जनता में घटना से भारी आक्रोश है क्योंकि जनता गुलदार को मारने की मांग करते आ रहे हैं। पसर गांव में पोलिंग बूथ पर जाने के लिए भी मतदाता डर रहे हैं । घटना सुनकर क्षेत्र के लोगों ने गुलदार को मारने के लिए शूटर भेजने की मांग की है ।
जिसके बाद जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आज तहसील गजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पसर पहुंचकर बाघ के हमले से मृतक राजेंद्र के परजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायत एवं मांगो का तुरंत संज्ञान लेते हुए 3 शूटर बुलवाकर आदमखोर बाघ को मरने के निर्देश संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही बाघ के मारे जाने तक बच्चों के स्कूल आने जाने हेतु 2 से 3 वाहन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में बाघ पर निगरानी रखने हेतु ग्राम स्तर पर कुछ लोगो की टीम बनाकर ग्राम प्रहरी रखना सुनिश्चित करें। डीएफो राजीव धीमान ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख 20 हजार रुपए दिए गए जबकि शेष मुआवजे की धनराशि शीघ्र ही मुहैया करा दी जाएगी।
मौके पर तहसीलदार गजा रैनु सैनी, ग्राम प्रधान पसर नीलम रावत एवम ग्रामवासी मौजूद थे।