मुख्यमंत्री धामी के कैबिनेट मे आज लिये गए अहम फैसले

Spread the love

कैबिनेट बैठक के फैसले

मृतक आश्रित के पदों को जो फ्रिज किया गया था उसे खोल दिया गया है
—–

आवास विभाग

भवन निर्माण के नियमो में शिथिलता दो गई है,

नालों से दूरी 50 मीटर से घटाकर 5 मीटर की गई,
—–

गृह विभाग

यूसीसी को लेकर जो कार्य चल रहे है, सीएम के द्वारा लिए गए निर्णयों कैबिनेट ने मंजूरी दी
—-

वित्त विभाग

कर्मचारियों के बीमा या बचत योजना में संशोधन किया गया,

प्रीमियम अमाउंट बढ़ाया गया,
—–

औद्योगिक विकास

उद्योगपतियों की समस्या का हुआ समाधान,

उड़ी
ओधोगिक इकाइयों के नक्शे सीडा पास करेगा,
—-

पशुपालन विभाग

विभाग में 9 पदों को आउटसोर्स से भरा जाएगा
—–

60 विकास खंडों में पशुओं के लिए संचालित हो रही मोबाइल बैन अब 60 से बढ़ाकर 95 की गई,

बढ़ाई गई 35 वैन का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, 60 का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी,

पीजी करने वाले डॉक्टर्स को मिली राहत,

सीनियर रेजिडेंट अब दो साल मेडिकल कॉलेज में रहेंगे,

मुख्य विकास अधिकारी के दो पद उपायुक्त परियोजना नाम से भरे जायेंगे,

कुल 4 पदों को भरा जाना है,

बद्री केदार मंदिर समिति के लिए भर्ती की सेवा नियमावली बनाई गई

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कीट योजना में हुआ संशोधन,

अब बेटा हो या बेटी दो संतानों पर मिलेगी किट,

पुलिस विभाग में 327 पदों पर होगी भर्ती,

राजश्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आए क्षेत्रों के लिए होगी भर्ती,

पदोनती में हुआ शिथिलीकरण,

अब 30 जून तक नियमो में किया गया परिवर्तन,
—-

Upsc और आर्म्ड फोर्सेज में चयनित होने वाले अभर्थियो को अब मिलेगा मैंस की तैयारी के लिए 1 लाख रु,

पहले मिलता था 50 हजार रु ,

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लेकर बड़ा निर्णय,

परियोजना के तहत बनने वाले 11 स्टेशनों के पास नही हो पायेगा निर्माण कार्य,

स्टेशन की 400 मीटर की परिधि में नही होगा निर्माण कार्य,

पहले मास्टर प्लान बनेगा फिर कार्य होगा,


Spread the love
error: Content is protected !!