हल्द्वानी के उचा पुल निवासी हर्षित लोहानी बने भारतीय वायु सेना में अफसर खुशी की लहर

Spread the love

उत्तराखंड के युवा किसी से कम नहीं और अगर मातापिता द्वारा अपने बच्चो को सही दिशानिर्देश दिए जाए तो वो कुछ भी कर सकते है।
इसका उद्धरण हल्द्वानी के उचापुल निवासी जगदीश चंद्र लोहनी और सरोज लोहनी साक्षात रूप से दर्शाते है , इनके पुत्र हर्षित लोहानी आज भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बन अपने माता पिता के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है।
बचपन से ही मेधावी रहे हर्षित द्वारा एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के पीछे अपने माता पिता समेत अपने गुरुजनों का धन्यवाद अदा किया है।
हर्षित जैसे युवा आज के युवाओं की प्रेरणा है जो उन्होंने आज अपनी इस कामयाबी से साबित कर दिया है।


Spread the love
error: Content is protected !!