ऋषिकेश विधानसभा से प्रत्याशी कनक धनै के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री उजपा केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने की दो जन सभाओं को किया संबोधित।
ऋषिकेश विधानसभा सीट पर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई को जीत दिलाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री उजपा केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने ऋषिकेश पहुंचकर दो जनसभाएं की। धनै ने कहा उत्तराखंड जन एकता पार्टी का मुख्य उदेश्य उत्तराखंडीयत को बचाना व भू-कानून, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य जैसे बड़े मुद्दों पर कार्य करना है।
धनै कहा आपका बेटा कनक धनै आपके बीच पिछले पांच वर्षों से दिन-रात जनता की हित की लड़ाई लड़ रहा है और आगे भी आपके हित के लिए लड़ेगा। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा की जनता से कनक के पक्ष में वोट करने की अपील की। धनै कहा मै स्वयं टिहरी विधानसभा से प्रत्याशी हूँ और आपके जो भी सगे सम्बन्धी टिहरी में हों ओ मुझे वोट देकर अपना आर्शीवार्द जरूर दें।
इस दौरान दिनेश धनै को सुनने के लिए युवाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति भी पहुंची। दिनेश धनै भीड़ को देखकर कहा कि जिस प्रत्याशी के साथ युवा शक्ति और मातृ शक्ति खड़ी हो उसकी जीत को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने दावा किया कि जिन मुद्दों को लेकर उत्तराखंड जन एकता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरी है। उन मुद्दों को समझ कर मतदाता लगातार कनक धनाई को अपना समर्थन दे रहे हैं। प्रत्याशी कनक धनाई ने कहा कि वह राजनीति करने के लिए चुनाव मैदान में नहीं उतरे हैं, बल्कि राजनीति को बदलने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सिर्फ एक मकसद है ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास करना है।