प्रतापनगर विधानसभा से प्रत्याशी न बनाने पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह तोमर ने जताई नाराजगी।
प्रतापनगर विधानसभा से प्रत्याशी न बनाने पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह तोमर ने नाराजगी जताते हुए लगातार विगत विधानसभा चुनाव 2007, 2012, 2017, 2022, में पार्टी से टिकट मांग रहा हूं, लेकिन पार्टी ने मेरे बारे में 2022 में भी कोई विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा मैंने 1984 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और तब से अब तक संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर संगठन को मजबूत करने का काम किया। तोमर का कहना है कि पार्टी में जिलाध्यक्ष व विभिन्न जिलों में प्रभारी के रूप में और चुनाव अधिकारी के रूप में संगठन हित के लिए जो हो सकता था वह कार्य मेरे द्वारा किए गए हैं और पार्टी को भी चुनाव में सफलताएं मिली हैं, लेकिन ऊपर स्तर पर मेरा व्यक्तिगत आका ना होने के कारण मुझे टिकट में सफलता नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा आज मुझे महसूस हो रहा है भारतीय जनता पार्टी में निष्ठा से काम करने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। यदि राजनीति में आगे बढ़ना है तो ऊपर स्तर पर आका बनाना पड़ेगा, उसकी चमचागिरी से ही सफलता मिल सकती हैं, अतर सिंह तोमर ने कहा मुझे महसूस हो रहा है भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान होकर राजनीति नहीं की जा सकती, उन्होंने कहा मैं प्रतापनगर विधानसभा की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके द्वारा लगातार मुझे सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है मैंने भी मन बनाया है कि जनता के हित के लिए और गरीबों की मदद के लिए मेरे से जो बन पड़ेगा मैं हर समय करूंगा और उनके दुख सुख लिए हर समय तत्पर रहूंगा, जिस तरह से मै लगातार जनता के बीच में रहता हूं और आगे भी रहूंगा।