टिहरी जिले के अलेरु गांव के किल्याखाल में स्थित धन सिंह रथी देवता की याद में 7 गते बैशाख को लगने वाला मेले में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर मंदिर में झण्डी चढ़ाकर मांगी मन्नत, मेले में जमकर की खरीदारी।
बुधवार को चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलेरु गांव के किल्याखाल में स्थित धन सिंह रथी देवता के प्रसिद्ध मंदिर में आयोजित मेले में भारी संख्या में ढोल दमो के साथ श्रद्धालु पहुँचे। और मन्नत मांगी।रथी देवता के प्रति सभी की अटूट आस्था है। लेकिन खासतौर पर धन सिंह रथी देवता ध्याणियों (मायके पक्ष की बेटियां) के देवता के नाम से प्रसिद्ध है। श्रद्धालुओं का मानना है कि संकट आने पर श्री रथी देवता को याद करने पर संकट दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि क्षेत्र की बेटियां शादी के बाद अवश्य ही मंदिर में पीली रंग की झण्डी चढा कर एवं मत्था टेककर देवता को याद करती हैं।
7 गते बैशाख को मंदिर में लगने वाले मेले में पहले क्षेत्र की बेटियां और उनके परिवारी जन ही आते थे। लेकिन धीरे-धीरे देवता के प्रति आस्था बढ़ने पर क्षेत्र के कुटुंब परिवार के साथ-साथ रिश्तेदार, सगे.संबंधी व मित्रजनों का बड़ी तादाद में मंदिर स्थल पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने से इस मंदिर को देश भर में विशेष ख्याति प्राप्त हो चुकी है।