– कल मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग के कोठगी मे करेंगे नर्सिंग कालेज का शिलान्यास.
एंकर – सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 14नवंबर को रुद्रप्रयाग जिले के कोठगी मे नर्सिंग कॉलेज भूमि पूजन के साथ करेंगे शिलान्यास.
जनपद रुद्रप्रयाग को मिलेगी नर्सिंग कालेज के रूप मे बड़ी सौगात.
* मुख्यमंत्री सुबह 9.50 पर पहुंचेगे कोठगी हैलीपैड मे.
* मुख्यमंत्री 10.40 पर करेंगे नर्सिंग कालेज का भूमि पूजन एंव शिलान्यास. साथ मे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत भी रहेंगे मौजूद.
वहीं 11 बजे मुख्यमंत्री चमोली के गौचर मे आयोजित 70वॉ गौचर औधोगिक विकास मेले का करेंगे शुभारम्भ.