मुख्यमंत्री धामी जनपद रुद्रप्रयाग के बधाणीताल में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय पर्यटन मेले का करेंगे शुभारंभ।
जनपद रुद्रप्रयाग के बधानीताल में होने वाले 2 दिवसीय पर्यटन एंव बैशाखी मेले का शुभारम्भ करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री 14 अप्रैल (गुरुवार) को अपराह्न 1ः15 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड़ देहरादून से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से जनपद रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे और 1:40 बजे ग्राम गैठाणा के पणशील में निर्मित अस्थाई हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा 2 बजे कार्यक्रम स्थल बधाणीताल पहुंचकर पर्यटन एवं बैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे।
और 3 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा अस्थाई हैलीपैड़ पणशील (गैठाणा) हेतु प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री 3ः20 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।