देहरादून: उत्तराखण्ड विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने देहरादून पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत।

Spread the love

देहरादून: उत्तराखण्ड विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने देहरादून पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत।

उत्तराखण्ड विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून पहुंचे। उत्तराखण्ड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने बंद कमरे में अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी निर्वाचन आयोग की टीम ने चर्चा की। कल राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद निर्वाचन आयोग की टीम दिव्यांगजनों, युवाओं, महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से बातचीत करेगी। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडे राजधानी देहरादून में मीडिया से रूबरू होंगे और चुनाव संबंधित तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!