बड़ी खबर : श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग पर तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप 1 अल्टो 500 मीटर नीचे गिरने की सूचना जिसमे 4 लोग थे सवार, 2 लोगो की घटनास्थल पर ही मौत व 2 घायलों को एम्स ऋषिकेश किया रेफर।
श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग पर लगभग 11: 30 बजे तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप 01 आल्टो वहान सं UA 07 Y0229, लगभग 500 मीटर नीचे गिरने की सूचना, जिसमे 04 लोग सवार थे, 02 लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु बताई गई व 02 घायलों जिनकी उम्र 25 से 30 के लगभग के बीच बताई जा रही है घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया
वाहन पावकी देवी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, मौके पर स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, स्थानीय राफ्टिंग कंपनियों के लोग और एसडीआरएफ के जवान डेड बॉडी को निकालने का कार्य में जुटे हैं।