गंगनाथ मंदिर में पौधारोपण कर किया पर्यावरण बचाने की अपील।
अल्मोड़ा: एनटीडी स्थित गंगनाथ व डंडा गोलू देवता कलविष्ट मंदिर परिसर में वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी के नेतृत्व में मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत बेलपत्र पौधों का रोपण किया गया और मंदिर के पुजारी रविन्द्र मुनि को एक उपहार में दिया।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पौधों की महत्वत्ता के बारे में कहा पेड़ पौधे जहां स्वच्छ आबोहवा, पशुओं के लिए चारापत्ती, पक्षियों का आश्रय देते हैं वही भूस्खलन जैसी घटनाओं को रोकने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा हम देवभूमि के रहने वाले हैं और जगह जगह हमारे देवी देवताओं के मंदिर हैं अगर हम मंदिरों में चढ़ावें में एक पौधा देकर परिसर में लगाते हैं तो वह पौधा हमारी आस्था से जुड़ेगा और उसका संरक्षण भी होगा। पुजारी रविन्द्र मुनि ने कहा देव स्थल हमारे आस्था से जुड़े होने से रोपित पौधे का रखरखाव अच्छा होगा। मंदिर परिसर में स्वच्छता की अपील करते हुए किरन सोनी ने कहा देवता रूप में एक पौधा लगाये वहीं कुंदन लाल टम्टा ने देवस्थानों को अपनी धरोहर मानते हुए आनेवाली पीढ़ी को इसका अनुकरण करने की बात कही। पौधारोपण में हेमा देवी, निखिल, धीरज कुमार टम्टा, कुन्दन टम्टा, अतुल सिंह बिष्ट प्रबन्ध मंदिर, चंदन बिष्ट,राजेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे।