टिहरी जनपद के चंबा क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न स्कूल द्वारा धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव।
टिहरी जनपद के चंबा क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष संजय नेगी, नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्षा सुमना रमोला, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख चंबा साहब सिंह सजवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मॉडल स्कूल चंबा के संस्थापक विजेंद्र सिंह रावत व स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप गुंसाई ने सभी अतिथि गणों का बैच अलंकरण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया जिसमें छात्राओं ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रतिभाग किया गया जिसका अवलोकन अतिथि गणों द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. प्रमोद उनियाल, सभासद रघुवीर सिंह रावत, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, प्रधान धारकोट निवेदिता परमार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।