72 हज़ार कीमत की 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 02 तस्कर गिरफ्तार।
उत्तराखंड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न कराए जाने तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त तत्वों द्वारा अवैध शराब, अवैध धनराशि आदि के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने के दृष्टिगत टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, द्वारा ऐसे तत्वों पर सतर्क निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश टिहरी पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देशों को लेकर टिहरी पुलिस द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 20 जनवरी की रात्रि को अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनीकीरेती पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी तपोवन क्षेत्रान्तर्गत 02 शराब तस्करों को मारुति 800 कार सं0:-UA07D-1407 में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।* अभियुक्तगणों की कार से पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट स्पेशल डीलक्स व्हिस्की की 10 पेटी (120 अद्धे एवं 240 पव्वे) बरामद किए गए है।
नाम-पता अभियुक्तगण
————————————–
1-चंदन सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गंधारी थाना व जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 32 वर्ष)
2-प्रहलाद सिंह पुत्र दरमियान सिंह निवासी ग्राम गैठाणा-बांगर थाना व जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 28 वर्ष)
पुलिस टीम
——————
1:-उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
2:-का0 193 मोहित
3:-का0 52 आशीष गुड़ियाल
4:-का0 173राजीव
5:-का0 68 पवन रावत
समस्त थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल।