राजधानी दून से दिल्ली रवाना हुई निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सोमवार को राजधानी दून से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इससे पूर्व राजभवन में भारतीय सेना की कोर मराठा बटालियन की टुकड़ी ने निवर्तमान राज्यपाल को सलामी दी। निवर्तमान राज्यपाल को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस गारद ने सलामी दी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डा. एसएस संधु, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने राजभवन पहुंचकर निवर्तमान राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। उधर उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज शाम 5.15 मिनट पर राजभवन पहुंचेंगे। राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया कि बुधवार सुबह 10.45 बजे वह राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान उन्हें शपथ दिलाएंगे। ले जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वह 14 सितंबर को दून पहुंच रहे हैं और 15 सितंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह है। उनके आगमन से लेकर शपथ ग्रहण तक की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी समेत 17 अधिकारियों की तैनाती की है। सोमवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जीसी गुणवंत मनोनीत राज्यपाल के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर शपथ ग्रहण तक की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। व्यवस्था में तैनात किए गए विभिन्न अधिकारी अपर जिलाधिकारी के ही निर्देशन में काम करेंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!