नई टिहरी। टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने टिहरी झील को 830 मीटर तक भरने की अनुमति टीएचडीसी प्रबंधन को दे दी है। अभी तक झील में 828 मीटर तक ही पानी भरा जाता था। वहीं इससे पहले वर्ष 2011 में अत्यधिक बारिश के चलते झील का जलस्तर 828 मीटर के पार पहुंच गया था। रविवार को टिहरी झील का जलस्तर 828.30 मीटर पहुंच गया जबकि बांध की झील से 299 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले झील को 830 मीटर तक भरने की अनुमति मिली है जिसका आंशिक डूब क्षेत्र प्रभावित ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक झील को 828 मीटर से अधिक न भरा जाए। वहीं जलस्तर 828 मीटर के पार पहुंचने से सिल्ला उप्पू गांव के नजदीक पानी पहुंच गया है जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीण विक्रम दास का कहना है सिल्ला उप्पू के अधिकांश मकानों के नीचे पानी पहुंच गया है। ऐसे में यदि 830 मीटर तक पानी भरने पर कई मकान डूब जाएंगे। वहीं नंदगांव व आसपास के ग्रामीण भी इसका विरोध कर रहे हैैं। उनका कहना है कि जलस्तर बढ़ाने के निर्णय से ग्रामीण सहमे हैं।
बलवंत रावत
संपादक