नई टिहरी। जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी उनका निपटारा करें, ताकि लोगों को समस्याओं के समाधान में कोई परेशानी न हो। यह बात प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दूरदराज से विभागीय कार्यालय में आती है लेकिन वहां अधिकारी नहीं मिलते हैं। ऐसे में सभी अधिकारी सुबह दस से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठें। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति, खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित योजनाओं, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट इत्यादि की जानकारी ली। बैठक में विधायकों ने आलवेदर रोड में बीआरओ के काम को लेकर नाराजगी जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित मामले में देहरादून में बैठक रखने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी, जिला मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, विजय सिंह पंवार, शक्तिलाल शाह, प्रीतम पंवार आदि मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक