आप नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे टिहरी डोर टू डोर जाकर किया भ्रमण, आप पार्टी के पक्ष में वोट करने की लोगों से की अपील। कहा सरकार आने पर देंगे फ्री बिजली।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज नई टिहरी में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और लोगों से मुलाकात करने के साथ ही आम आदमी पार्टी के बारे में जानकारी दी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जानकारी देते हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि वे उत्तराखंड में अपना समर्थन आम आदमी पार्टी को दें जिससे हम जो योजनाएं दिल्ली में चला रहे हैं उसी तरह की योजनाएं उत्तराखंड की जनता को दे सकें,
मनीष सिसोदिया ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी वाली सरकार को उत्तराखंड में उम्मीद की नजर से देख रहे हैं और जब मैं लोगों से मिल रहा हूं तो जनता से जवाब मिल गया है कि हमने सुना है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बहुत काम किए हैं और हम चाहते हैं कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार उत्तराखंड में आए,
दल-बदल की राजनीति को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब चुनाव का समय नजदीक आता है तो बहुत सारे लोग संपर्क में होते हैं और कुछ लोग आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, लेकिन हमने अपने अधिकतर टिकट क्लियर कर दिए हैं और सभी कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल की गारंटी लेकर बिजली फ्री स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के मुद्दों को लेकर एक-एक गांव में जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना काम करना शुरू कर दिया है,
सिसोदिया ने दिल्ली में उत्तराखंड के जो प्रवासी लोग हैं जो अपने घरों को लौटे हैं उनको लेकर कहा कि जो लोग दिल्ली में रह गए हैं और जो अपने घर उत्तराखंड वापस आए हैं उनसे उम्मीद करता हूं कि जिस प्रकार से आप पार्टी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की राजनीति देखी है और उनके कामकाज से खुश होकर तीन बार मौका दिया है वैसे ही आप उत्तराखंड में भी अपने गांव-गांव भाई-बहनों को बताए कि कैसे उनके बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं कैसे उनको शिक्षा मिल गई है कैसे उनकी महिलाओं को फायदा मिल गया है कैसे सारी चीजों पर रोजगार मिल रहा है, वह लोग गांव गांव में लोगों को बता भी रहे हैं।
उन्होंने कहा कर्नल अजय कोठियाल साहब को सीएम प्रोजेक्ट करने के मामले में डॉ. हरक सिंह रावत ने पहले बयान दिया था कि मैं कि मुझे मौका दिया जाता तो मैं 28 से ज्यादा सीटें लेकर आता उस पर मनीष सिसोदिया ने जबाब दिया कि कर्नल साहब एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बिना राजनीति में आए हुए कई लोगों को रोजगार दिया है और कर्नल साहब की देशभक्ति पर सबको नाज है और अगर कर्नल साहब मुख्यमंत्री बनते हैं तो कितने लाखो लोगों को वे रोजगार दे सकते हैं इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।
जब सिसोदिया से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए रविंद्र जुगरान व अन्य लोगों के द्वारा आप पार्टी छोड़ने पर सवाल पूछा गया तो उसपर वे जवाब नहीं दे पाये और कहा जिनको उत्तराखंड का नव निर्माण करना है उनको भरोसा है, औरर लोगो ने भाजपा और कांग्रेस को भी मौका देकर देखा है अब जनता अरविंद केजरीवाल को मौका देकर देखना चाहती है,
मनीष सिसोदिया ने टिहरी बांध के विस्थापितों को दर्द क्यों लेकर कहा कि आज भी टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश सरकार को 11 सौ करोड रुपए दिए जाते है अगर वह ग्यारह सौ करोड रुपए उत्तराखंड को मिले तो इसी पैंसे में उत्तराखंड के एक-एक घर को फ्री बिजली दी जा सकती है।