*हे0न0ब0ग0 केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा विभाग द्वारा नई चेतना पहल बदलाव की , फिट इंडिया सप्ताह के अन्तर्गत योग एवं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया*
स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के शिक्षा विभाग द्वारा भारत सरकार और ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में एन.सी.टी.ई. के तहत *फिट इंडिया सप्ताह* में योगा एवं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें खो-खो, क्रिकेट, बैटमिन्टन एवं रस्साकशी आदि प्रतियोगिताओं में बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें योग हेतु शीतल भट्ट और अनूप बिष्ट ने विभिन्न प्रकार के योगासन किए ।
बालक वर्ग के क्रिकेट में अजीत सिंह बिष्ट ग्रुप ने प्रथम एवं रामकृष्ण परमहंस ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जबकि रस्साकशी में सौरभ सिंह महर ग्रुप प्रथम स्थान एवं असीम गौर ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ-साथ बालिका वर्ग बैटमिन्टन में दीक्षा कोठारी और ललिता डोभाल ग्रुप संयुक्त रूप से प्रथम स्थान एवं शालिनी आर्य ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जबकि खो-खो में रमीना ग्रुप ने प्रथम स्थान एवं कुमारी श्वेता ग्रुप ने द्वितीय स्थान पर रहे ।
समस्त छात्र – छात्राओं ने इस अवसर पर योगाभ्यास व खेल-कूद करके स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 सुनीता गोदियाल ने पतंजलि के योग सूत्र के आधार पर कहा कि – स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ मन का निवास होता है । इसके साथ-साथ इन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में योग एवं खेल – कूद व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है । विभाग के अन्य सभी शिक्षकगण डॉ0 कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ0 दीवान सिंह राणा, डॉ0 कुसुम नेगी, डॉ0 निधि सजवाण, अंजली, अनिल एवं गौरव तड़ियाल उपस्थित रहे ।