टिहरी
आज दिनांक 20.11.2023 को थाना थत्यूड़ को MDT के माध्यम से समय 11.29 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कूटी में आग लग गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के घटनास्थल पर रवानाहुए मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को तत्काल CHC थथ्यूड भिजवाया गया महिला ग्राम डांग ब्रह्मखाल उत्तरकाशी की निवासी है मृतका की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना से अवगत कराया गया प्रथम दृष्टया स्कूटी पर आग लग जाने के कारण यह हादसा होना प्रतीत होता है फिर भी अन्य कारणों की जांच गहनता से की जा रही है स्कूटी का नंबर है यूके 07DB8771 पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।