टिहरी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चम्बा टिहरी गढ़वाल के विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने ग्राम सभा साबली के मुख्य मार्गो में झाड़ी कटान व स्वच्छता अभियान तथा प्राकृतिक जल स्रोत की सफाई की, आज जिला समव्न्यक पूरन चंद पैन्यूली जी द्वारा शिविर का औचक निरीक्षण किया गया, उन्होंने स्वयंसेवियों को शिविर के दौरान किए जाने वाली गतिविधियो, लक्ष्य, बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा तथा एन. एस. एस. के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया इस मौके पर स्वयंसेवियों के साथ एनएसएस अधिकारी सुरजीत सिंह पुंडीर, वरिष्ठ आचार्य श्री केशवानंद मैठानी, ग्राम प्रधान श्री सुधीर बहुगुणा, श्री विजेंद्र सिंह भंडारी श्री डिमेश्वर प्रसाद बहुगुणा, श्री पुष्पराज जी, कुमारी सुष्मिता राणा उपस्थित रहे,