जल संस्थान की लापरवाही पर जिला मुख्यालय में गरजे ग्रामीण
विकासखंड थौलधार के ग्राम पंचायत मंजखेत के राजस्व ग्राम थिराणी के ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पहुंचे, और जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पेयजल लाइन में ग्रामीणों की अनदेखी व डीपीआर के मुताबिक कार्य न करने का आरोप लगाया। प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष व ग्राम पंचायत मंजखेत के प्रधान रविंद्र सिंह राणा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम टिहरी ने मौके पर ही जल संस्थान के एक्सेन भारद्वाज को बुलाया और ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता में ग्रामीणों की अधिशासी अभियंता से तीखी नोंकझोंक हो गई, मौके पर ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ जिला मुख्यालय में ही खूब नारेबाजी की। इस बीच ग्राम पंचायत पोखरी के ग्राम प्रधान बुद्धि आर्य ने ग्राम पंचायत पोखरी में जल जीवन मिशन के तहत टेंडर होने के 23 माह बीतने पर भी पेयजल लाइन कार्य प्रारंभ न करने पर नारेबाजी को समर्थन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पोखरी बुद्धि आर्य, मनवीर सिंह, महिपाल सिंह, केदार सिंह, पुलम सिंह,राजेंद्र सिंह ,सोबन सिंह, विजय सिंह, जयवीर सिंह,बचन सिंह,वीरेंद्र सिंह,भवान सिंह,विक्रम सिंह, चंदन सिंह,महावीर सिंह,राजवीर सिंह,राम सिंह,धन सिंह,नवीन सिंह,मस्त सिंह, जगत सिंह,रघुवीर सिंह, अजय सिंह, यलम सिंह,मंगल सिंह, व चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।