प्रतापनगर के ग्राम पंचायत मंदार मे इस मांगो पर कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने की सड़क बंद

Spread the love

टिहरी

ग्राम पंचायत मंदार में मंदार भेगलत सड़क का निमार्ण 2019 से चल रहा था जिसपे काश्तकारों के द्वारा लंबे समय से अपनी भूमि के मुआवजे, तोड़े गए मकानों के मुआवजा देने एवम क्षतिग्रस्त नहर, सीसी मार्ग, पेयजल लाइन, को ठीक करने हेतु कही बार प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बौराड़ी को लिखा गया जिस पर कोई कार्यवाही न होने के कारण आज ग्रामीणों ने खोदी गई सड़क को बंद कर दिया उनकी मांग है की जब तक सड़क पर हुई क्षति का आकलन कर मुआवजा नहीं देता एवम क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का निर्माण नही होता तब तक नही खोलेंगे बंद करने वालो में ग्रामीण श्री शेर सिंह, कुशाल सिंह, पूर्ण सिंह, ध्यान सिंह, विजयपाल सिंह, सतीश, मनीष, चमन सिंह,विमला देवी , बच्चन देवी, सुसीला देवी, संजू देवी, रेफाली देवी, बर्फी देवी,रजनी देवी, दीपा देवी, नितिन, दीपा देवी, किशन, बिशन सिंह, द्रवा देवी, आदि उपस्थित थे


Spread the love
error: Content is protected !!