जिलाधिकारी के निर्देशन मे जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई

Spread the love

टिहरी

जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई। बैठक मंे वित्तीय समायोजन योजना की समीक्षा, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल बैंकिंग, वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2023-24 की प्रगति समीक्षा, ऋण जमा अनुपात, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला विकास अधिकारी ने वित्तीय समायोजन योजना की समीक्षा के दौरान बैंक अधिकारियों से कहा कि निष्क्रिय बी.सी./सी.एस.पी.(ग्राहक सेवा केन्द्र) को सक्रिय करना सुनिश्चित करें, अन्यथा अन्य को रखने हेतु योजना तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी बैंक कन्ट्रोलर्स को वित्तीय साक्षरता कैम्प (एफएलसी) के माध्यम से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर (रूट चार्ट के अनुसार) योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही वंचितों को योजनाओं सेच्यूरेट करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ऋण जमा अनुपात में कम प्रगति वाले सभी बैंकर्स को कार्यों मंे प्र्रगति लाते हुए सीडी रेश्यो बढ़ाने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत समूहों को प्रोत्साहित कर वितरण बढ़ाने को कहा गया। सभी विभागीय अधिकारियों को भुगतान प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से करने को कहा गया, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

अग्रणी बैंक प्रबन्धक मनीष मिश्रा द्वारा वित्तीय साक्षरता कैम्प, डिजिटल बैंकिंग, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एन.आर.एल.एम., एनयूएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली, जनधन योजना आदि योजनाओं के तहत लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी दी गई। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में अवगत कराया गया कि स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा वर्ष 2023-24 सितम्बर त्रैमास में 04 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 82 सदस्यों को प्रशिक्षत किया गया।

बैठक में सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा, उरेडा अधिकारी एम.एम. डिमरी सहित बैंक अधिकारी एसबीआई मो. सहबाज, पीएनबी के.के. सिंह, एचडीएफसी दीपक सहित अन्य बैंकों के अधिकारी एवं रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!