टिहरी
भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार 30 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल में 2 मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास आर.के. गुप्ता, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं जनपद के समस्त कार्यालयों सहित शैक्षिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी 2 मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई