टिहरी
प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल उत्तराखण्ड की श्री बद्रीनाथ धाम में सम्पन्न हुई प्रदेश कार्य समिति के वैठक मे संगठन द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रदेश सयुंक्त महामन्त्री श्री दिनेश डोभाल को व्यापार भूषण एवं प्रदेश मन्त्री एवं ऋषिकेश जिला प्रभारी अब्दुल अतीक को व्यापार रत्न तथा घनसाली इकाई के अध्यक्ष श्री डा० नरेंद्र डंगवाल को विशिष्ट सहयोगी सम्मान से सम्मानित होने के पश्चात टिहरी जनपद में पहुंचने पर पौखाल व भागिरथीपुरम के व्यापारीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया!
उधोग व्यापार मण्डल टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कण्डारी, कार्य कारी जिलाध्यक्ष आशाराम थपलियाल,जिला महामन्त्री श्री कर्म सिंह तोपवाल, जिला सयुंक्त महामन्त्री संजय बहुगुणा ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये टिहरी जनपद के व्यापारीयों के लिये एक गौरवमयी उपलब्धि बताया!