टिहरी
नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत महात्मा गांधी जयंती पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ध्वजारोहण किया गया। शासन के निर्देशानुसार चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निकाय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, पर्यावरण मित्रों को नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, द्वारा सम्मानित किया गया । नुक्कड़ नाटक, ड्रिविंग, चित्रकला, प्रतियोगिता करने वाले छात्र-छात्राएं यजेश कोटियाल, अनुराग गोयल, दक्ष डबराल, शिवम, राधिका, आरवी कर्नाटक, अंबिका, सोनम,तथा स्वच्छता में उत्तम कार्य करने वाले राहुल कुमार,प्रेमदीप, रमेश,सोहन,प्यारे लाल, सुरेन्द्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय, सुरेश पंत,मनीष भट्ट, विष्णु पुंडीर, मदन रावत, विधि कर्नाटक, कृति, अनिरूद्ध,राजेन्द्र कुमार, तथा नगर पालिका के सभासदगण संगीता ध्यानी, रूपेश गुसाई, कमला डंगवाल, आदि मौजूद रहे।