टिहरी
चंबा नगर के गब्बर सिंह चौक कॉलेज रोड पर आज एक गुलाबी रंग का पर्स पड़ा हुआ मिला ,,स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पर्स को खोलकर देखा तो उसमें दो सोने की बालियां(कुण्डल) 2 एटीएम कार्ड एवं 1700 रुपए नकदी रखे हुए थे तथा एक पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था जिस पर मुझ si द्वारा संपर्क कर जानकारी की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम दिनेश पंत बताते हुए बताया गया यह पर्स मेरी पत्नी श्रीमती नीलम पंत का है जो शाम को मार्केट गई थी रास्ते में कहीं गिर गया था।मुझ उप निरीक्षक द्वारा दिनेश पंत निकट धनोला पेट्रोल पम्प पुरानी टिहरी रोड को बुलाकर उक्त पर्स तथा उसमें रखे समस्त सामान को सकुशल सुपुर्द किया गया ।