टिहरी
विस्थापन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे टिहरी झील प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीणों ने अब जल समाधि की चेतावनी दी है….ग्रामीणों का कहना है कि टिहरी झील के पानी में उनके घर और खेती की जमीन डूब गई है और ग्रामीण लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे है जिसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है लेकिन झील से सटे और गांवों का तो विस्थापन कर दिया गया लेकिन तल्ला उप्पू के करीब 120 परिवारों का आज तक विस्थापन नहीं हो पाया है…विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीण करीब एक माह से धरने पर बैठे है लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई उनकी सुध लेने वाला भी नहीं है….ग्रामीणों का कहना है कि जल्द उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन उग्र होगा और जलसमाधि ली जाएगी।