*25 दिन से लापता दो सगे भाइयों को _आपरेशन स्माईल टीम टिहरी गढ़वाल_ ने देहरादून से बरामद कर परिजनों को सौंपा…*
पिछले करीब पच्चीस दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता दो सगे भाइयों को “आपरेशन स्माईल टीम टिहरी गढ़वाल” की मदद से पुलिस ने देहरादून स्थित समर्पण बाल गृह से बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंप दिया है।
अपने बच्चों की सकुशल बरामदगी से खुश आरती ने आपरेशन स्माईल टीम में शामिल पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया है।