टिहरी
नशे के ख़िलाफ़ टिहरी पुलिस की एक और सराहनीय कार्यवाही पहाड़ों में स्मैक सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की एक टीम का गठन किया गया था।
दिनांक 07.10.2022 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये *अभि0 पंकज कुमांई पुत्र रामचन्द्र सिह कुुमांई निवासी- म0न0 35/1 ई ब्लाक नई टिहरी थाना नई टिहरी जिला टिहरी गढ़वाल* को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 04.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभि0 पंकज कुमांई उपरोक्त के विरूद्व धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभि0* –
पंकज कुमांई पुत्र रामचन्द्र सिह कुुमांई निवासी- म0न0 35/1 ई ब्लाक नई टिहरी थाना नई टिहरी जिला टिहरी गढ़वाल
*बरामदगी*-
1. 04.85 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम* –
1. उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाडी कोतवाली नई टिहरी।
2. का0 113 जितेन्द्र सिंह कोतवाली नई टिहरी।
3. का0 201 स0पु0 दीपक एसओजी टिहरी