टिहरी
*एनडीपीएस एक्ट में वांछित 5000/-रुपये का ईनामी गिरफ्तार*
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
*नशा मुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में दिनांक 17-11-2022 को टिहरी पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए हरियाणा के दो तस्कर को 2.044 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था।* जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 59/2022 व मु0अ0सं0 60/2022 धारा 8/20/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त अभियोगों में गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ पर प्रथम निवासी- उत्तरकाशी से चरस खरीदकर लाना बताया गया था।
श्री नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में विवेचक द्वारा प्रथम निवासी- उत्तरकाशी के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी और प्रथम उपरोक्त की गहन पतारसी सुरागरसी की गयी।
अभि0 प्रथम गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल महोदय द्वारा अभि0 प्रथम की गिरफ्तारी हेतु 5000/-रूपये ईनाम धोषित किया गया।
ईनामी अभि0 प्रथम की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा अभियोग प्रथम की गिरफ्तारी हेतु लगातार गहन पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। दिनांक 21-01-2023 को गठित पुलिस टीम द्वारा अभि0 प्रथम सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी- ग्राम जौडाव पो0ओ0 मल्ला पट्टी नालद कठूड भटवाडी जिला उत्तरकाशी को मातली उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
प्रथम सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी- ग्राम जौडाव पो0ओ0 मल्ला पट्टी नालद कठूड भटवाडी जिला उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीमः*-
1. कमल मोहन भण्डारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी
2. उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी
3. हे0का0प्रो0 राकेश विष्ट चौकी प्रभारी झील काण्डीखाल
4. का0 204 नरेश तोमर चौकी कोटी कालोनी
7. एचजी 1322 सूरज चौकी कोटी कालोनी